गायी व गोटा साठी कर्ज
पशु पालने 12 लाख लोन, 50 % छूट
8 वर्ष पहले
पशुपालन के लिए अब 12 लाख रुपए लोन मिलेगा। जिसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलेगी। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया जाएगा। ताकि डेयरी उद्योग को गति मिल सके। साथ ही पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में काम करने वाले किसानों को स्वरोजगार मिलेगा। इसकी घोषणा कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा के दूसरे दीक्षांत समारोह में की।
उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में लोगों को रोजगार दिलाने के लिए यह योजना तैयार की गई है। इस योजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसका नोटिफिकेशन लगभग 20 दिनों में हो जाएगा। इस योजना की खास बात यह है कि योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 66 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। जिसके नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएंगे।
एससीएसटी को अनुदान
डेयरी व्यवसाय के क्षेत्र में काम करने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 66 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। अधिकारियों की माने तो जल्द इस योजना को लेकर नोटिफिकेशन जारी होगा।
यह होगी लोन की प्रक्रिया
सूत्रों के मुताबिक इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को बैंक में लोन के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद बैंक 12 लाख रुपए लोन देगी। जिससे हितग्राही को पशु खरीदी और डेयरी इकाई स्थापित करना होगा। फिर खरीदे गए पशुओं और डेयरी का बैंक सत्यापन करेगी। जिसकी रिपोर्ट बैंक पशुधन विकास विभाग को सौंपेंगी। जिसके आधार पर पशुधन विकास विभाग अनुदान की राशि बैंक को जारी करेगा। इसके बाद बैंक हितग्राही को अनुदान की राशि देगी।
चार केंद्रों की संबद्धता की मांग
कामधेनु विवि ने कृषि केंद्रों को कामधेनु विवि से संबद्ध कर संचालित करने का प्रस्ताव दिया है। मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है। प्रदेश में खुलने वाले 7 कृषि केंद्रों में से 4 केंद्रों की संबद्धता कामधेनु विवि से किए जाने की मांग है।
पहले भी चल रही थी योजना
यह योजना पहले भी चल रही थी। जिसके तहत पशु खरीदी और डेयरी ईकाई स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपए लोन दिया जा रहा है। नई योजना के तहत यह राशि 12 लाख रुपए कर दी गई। 25 % मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है।
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा